बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)
- इसप्रश्नाली के अंतर्गत एक गोल मेज के चारों तरफ स्थित व्यक्ति अथवा वस्तुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- व्यक्तिका मुँह वृत्त के केंद्र की ओर हो तो direction का उल्टा concept लागू होता है। अर्थात् दायें बैठाने के लिए anti clock wise और बायें बैठाने के लिए clock wise direction का प्रयोग करते हैं।
- यदिव्यक्ति का मुँह केंद्र की बाहर की ओर हो तो direction का concept लागू करते हैं। अर्थात् R के लिए clockwise और L के लिए anti clock wise का प्रयोग करते हैं।

- पाँचव्यक्ति A, B, C, D, E एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं। B C और D के ठीक मध्य में बैठा है। A, C के दाहिने दूसरे स्थान पर है तो E के दाहिने दूसरे स्थान पर कौन होगा?

2. छ: व्यक्तिएक गोल मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके इस प्रकार खड़े हैं कि अजय, आशीष के बायें और विजय के दाहिने तथा सुशील के ठीक सामने है। सुशील, मनोज के बायें संजय के दाहिने है। यदि मनोज व आशीष तथा संजय व अजय आपस में स्थान परिवर्तित कर बैठ जायें तो संजय के दाहिने तीसरे स्थान पर कौन होगा?
3. नीचेदी गई सूचनाओं को पढ़िए एवं पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
PQRSTUVW एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं। T, W के तुरंत दाहिने और P के बायें चौथा है। S, Q के दाहिने तीसरा है, जो P अथवा W का तुरंत पड़ोसी नहीं है। R, U के बाये तीसरा है, जो S का तुरंत पड़ोसी नहीं है।
(1) Q के तुरंत दाहिने कौन है? – V
(2) V के दाहिने दूसरा कौन है? – S
(3) R के दाहिने दूसरा कौन है? – T
(4) R के संदर्भ में Q का स्थान ज्ञात कीजिए।
- दाहिने पाँचवा, 2. बायें तीसरा, 3. बायें पाँचवा, 4. बायें चौथा, 5. दाहिने तीसरा
(5) नीचे दिया गया कौनसा जोड़ा U का पड़ोसी है?
a) QV b) QP c) TQ
d) TW e) None of these
(6) निम्नलिखित कौनसे जोड़े में पहला व्यक्ति दूसरे के बायें बैठा है?
a) WT b) UT c) RS

d) VQ e) None of these
4. PQRSTVWZ एकवृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके खड़े हैं। R, Z के बायें दूसरा है, जो P के बाये तीसरा है। T, W के दाहिने तीसरा है, जो R अथवा Z का तुरंत पड़ोसी नहीं है। S, Z के दाहिने चौथा है। Q, T के दाहिने चौथा है।
(1) नीचे दिये गए कौनसे संयोजन में पहला व्यक्ति दूसरे तथा तीसरे व्यक्ति के मध्य में बैठा है?
a) TRV b) PST c) WPQ d) QZV e) N.O.T
(2) निम्न में से कौन से जोड़े में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के तुरंत बायें है?
a) RV b) ZV c) WQ d) SP e) N.O.T
(3) S के दाहिने दूसरा कौन है। – R
(4) Q के तुरंत दाहिने कौन है। – W

(5) T के तुरंत बायें कौन है। – S
1. एकपरिवार में 8 सदस्य ABCDEFGH केंद्र की ओर मुख करके एक गोल मेज के गिर्द बैठे हैं, पर जरूरी नहीं कि इसी क्रम में
- D कीपत्नी F, C के दाहिने तीसरे स्थान पर बैठी है।
- A, H कापुत्र है। A, D के बाये दूसरे स्थान पर बैठा है।
- D कास्थान F या C के बगल में नहीं है। O के बगल में कोई पुरुष नहीं बैठा है।
- D केपुत्र के बायें दूसरा G का स्थान है।
- H वA के भाई के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। न तो C न ही D, A के भाई है।
- D कापुत्र और D के पुत्र की पत्नी अगल-बगल बैठे हैं।
- F, H कीमाता है। F, B व G के बगल में नहीं बैठी है।
- G, E कीबहन है।
(1) D का पुत्र कौन है? – B
(2) G के बाये दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
a) A काभाई
b) G की माता
c) D
d) B का पिता
e) A की आंटी
(3) A व उसके भाई के बीच कितने लोग बैठे हैं? – 1
(4) H व F के ठीक बीच में कौन बैठा है? –
a) D कीपत्नी
b) D कापुत्र
c) C
d) B
e) A
(5) A का भाई कौन है? – E
(6) दी गयी व्यवस्था के आधार पर A का D से क्या संबंध है?
a) ग्रैंडफादर
b) पुत्र
c) ग्रैंड सन
d) बहु
e) N. O. T
(7) दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित मेंसे पाँच में से चार किसी प्रकार समान है। इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह कौन है, जो इस समूह में नहीं आता?
a) B
b) C
c) H
d) G
e) F
(8) H के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन निश्चित रूप से सही है?
a) H एकपुरुषहै।
b) H, C का कजिन
c) H के अगल-बगल वाले दोनों पुरुष हैं।
d) H, D की बहु है।
e) H, A का पिता है।

2. पाँचव्यक्ति ABCDE एक गोल के चारों तरफ केंद्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। B, C व D के मध्य है। A, D के दाहिने दूसरे स्थान र हो तो E के बायें चौथे स्थान पर कौन होगा? – A

3. आठमित्र ABCDEFGH एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। परंतु यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में इनमें से तीन केंद्र के बाहर की ओर मुख किये हुए हैं, जबकि पाँच केंद्र की ओर मुख किये हुए हैं। इनमें पुरुष और महिलाओं की संख्या समान है। C का मुख केंद्र की ओर है। E, C के दाहिने तीसरे स्थान पर है। F, E के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है। F और B के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। B के दोनों ओर पड़ोसी महिलायें हैं। G, F के दाहिने तीसरे स्थान पर है। D, A के दाहिने तीसरे स्थान पर है। A, E का पड़ोसी नहीं है। E के निकटतम पड़ोसी पुरुष है तथा वे केंद्र की ओर मुख किये हुए हैं। D के निकटतम पड़ोसी महिलायें हैं तथा उनका मुख केंद्र के बाहर की ओर है। B के बायें तीसरे स्थान पर बैठने वाला पुरुष है। G के निकटतम पड़ोसी में से कोई महिला नहीं है।
(1) E के दाहिने दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? – G
(2) H व C के बीच कितने लोग बैठे हैं, जबकि H के बायीं ओर से गिना जाता है। – 2
(3) H के सापेक्ष निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
a) H केदाहिनेदूसरे स्थान पर महिला बैठी है।
b) H का मुख केंद्र की ओर है।
c) H एक पुरुष है।
d) H के पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर है।
e) कोई सत्य नहीं है।
(4) G के सापेक्ष D की स्थिति क्या है?
a) बायेंतीसरे
b) दाहिने तीसरा
c) बायें दूसरा
d) दाहिने दूसरा
e) N.O.T.

SQUARE ARRANGEMENT
- इसकेअंतर्गत एक वर्गाकार अथवा आयताकार मेज के चारों तरफ स्थित व्यक्तियों अथवा वस्तुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- चारव्यक्ति ABCD एक वर्गाकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं। B का मुख पूर्व की ओर है। B के सामने D बैठा है। D के बायें A बैठा है। C का मुख किस दिशा में है?

- छ: व्यक्तिPQRSTU एक आयताकार मेज के चारों तरफ बैठे हैं। उनका मुख केंद्र की ओर है। लंबाई की तरफ 2-2 व्यक्ति और चौड़ाई की तरफ एक-एक व्यक्ति आमने-सामने बैठे हैं। Q मेज की चौड़ाई की तरफ बैठा है और उसका मुख पूर्व की ओर है। Q के सामने T बैठा है। T के बायें S बैठा है। P का मुख दक्षिण की ओर है और उसके दाहिने R बैठा है। तो बताइए O का मुख किस दिशा में है और उसके सामने कौन बैठा है?
3. ABCDEFGH एकवर्गाकार मेज के चारों तरफ इस प्रकार बैठे हैं कि इनमें से चार वर्ग के चार कोनों पर और चार प्रत्येक भुजा के बीच में बैठे हैं। चार कोनों पर बैठे लोग केंद्र की ओर देख रहे हैं, जबकि भुजाओं के बीच बैठने वालों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। तीन महिलायें भुजाओं के बीच में और दो कोनों पर बैठी है। A, G के बायें दूसरे स्थान पर है। G एक भुजा के बीच में बैठी है। C अपनी पत्नी के दाहिने चौथा बैठा है और उसकी पत्नी A तथा G की निकटतम पड़ोसी नहीं है। B अपने पति के दाहिने तीसरी बैठी है। B किसी भी कोने पर नहीं बैठी है। B और H के बीच केवल D है। H, A का पति है। E एक पुरुष है।
(1) B के वामावर्त गिनती करते हुए B और C के बीच कितने लोग बैठे हैं। –2
(2) C की पत्नी कौन है? – D
(3) C के संदर्भ में E का स्थान कौनसा है?
a) तुरंतबायें
b) बायें दूसरा
c) दाहिने तीसरा
d) तुरंत दाहिने
e) दाहिने दूसरा
(4) B का पति कौन है? – E

LINEAR ARRANGEMENT
- इसकेअंतर्गत एक रेखा अथवा पंक्ति में स्थित व्यक्तियों अथवा वस्तुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

1. पाँचव्यक्ति ABCDE उत्तर की ओर मुख करके एक पंक्ति में खड़े हैं। B, C व D के मध्य में है। A, C के बायें दूसरे स्थान पर है। तो E के दाहिने दूसरे स्थान पर कौन होगा?
2. पाँचव्यक्ति एक फोटोग्राफ में इस प्रकार खड़े हैं कि सरिता, विपिन के तुरंत बायें है। सरिता व सीमा के बीच दो व्यक्ति हैं। अजय व दिनेश के बीच में दो व्यक्ति है। अजय किसी किनारे पर है। दिनेश किसी किनारे पर नहीं है। तो बायें से दूसरे स्थान पर कौन है?

3. छ: व्यक्तिABCDE दो पंक्तियों में उत्तर व दक्षिण आमने-सामने मुख करके खड़े हैं। प्रत्येक पंक्ति में तीन 2 व्यक्ति है। E किसी भी पंक्ति के छोर पर नहीं है। D, F के बायें दूसरे स्थान पर C जो E का नहीं है। तो A के विकण्वित कौन बैठा है तथा A के सामने कौन बैठा है?
4. 12 लोगदो पंक्तियों में और प्रत्येक पंक्ति में 6 लोग इस तरह बैठे हैं कि अगल-बगल के व्यक्ति के बीच एक समान दूरी है। पंक्ति I में ABCDEF बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है। पंक्ति II में PQRSTV बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरे पंक्ति में बैठे दूसरे सदस्य की ओर होगा। V, S के दाहिने तीसरे स्थान है S का मुख F की ओर है और F पंक्ति के किसी छोर पर नहीं बैठा है। D, C के दाहिने तीसरे स्थान पर बैठा है। R का मुख C की ओर है, जिसका मुख E की ओर है। वह P के दाहिने तीसरे स्थान पर बैठा है। B व P पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं। T, V के बगल में और A, C के बगल में नहीं बैठा है।
(1) निम्नलिखित में से किसका मुख D की ओर है?
a) T b) P c) Q d) R e) N.O.T.
(2) निम्नलिखित में से कौन पंक्तियों के अंतिम छोरों पर बैठ व्यक्तियों को नियंत्रित करता है?
a) RF b) TA c) DR d) CQ e) SA
(3) निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान है? इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौनसा है, जो उस समूह में नहीं आता है?
a) B-T b) A-Q c) C-S d) F-P e) D-R
(4) R व T के बीच कितने लोग बैठे हैं?
a) one b) two
c) three d) four e) N.O.T.
(5) Q के सामने कौन बैठा है?
- a) D b) B c) E d) A e) N.O.T.
(6) B के संबंध में निम्न में से कौन-सा सत्य है?
a) B, C केबाएं बैठा है।
b) B कामुख Q की ओर है।
c) B केपंक्ति के बायें छोर से चौथे स्थान पर बैठा है।
d) D, F, B केनिकटतम पड़ोसी है।

e) कोईसत्य नहीं है।
2. 11 छात्रABCDEFGHIJK कक्षा को पहली पंक्ति में अध्यापक की ओर मुख करके बैठे हैं।
- D, जाेकि F के ठीक बायीं ओर है। C के दाहिने ओर दूसरे स्थान पर है।
- A, E केजो कि एक सिरे पर बैठा है। दाहिने ओर दूसरे स्थान पर है।
- J, A वB का निकटतम पड़ोसी है तथा G के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है।
- H, D केबायीं ओर अगले स्थान पर है और I के दाहिने ओर तीसरे स्थान पर है तो निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
(1) मध्य में कौन बैठा है? – I
(2) मित्रों का कौन-सा समूह G के दाहिनी ओर है?
a) CHDE b) CHOF c) IBJA
d) JCHOF e) N.O.T.

LENGTH ARRANGEMENT
- इसकेअंतर्गत लंबाई के घटते व बढ़ते क्रम व उम्र के बढ़ते व घटते क्रम में प्रश्न पूछे जाते हैं।
1. पाँचव्यक्ति PQRST एक पंक्ति में इस प्रकार खड़े हैं कि Q सिर्फ P से छोटा है। R, S से बड़ा है। किंतु T से छोटा है। तो बताइये सबसे बड़ा व सबसे छोटा कौन है?
P>Q>T>R>S
सबसे बड़ा = P
छोटा = S
2.पाँचव्यक्ति ABCDE एक पंक्ति में इस प्रकार खड़े हैं कि B, C से बड़ा, किंतु D से छोटा है। A, D से बड़ा है, किंतु E से छोटा है। छोटे से बड़े के आधार पर इन पाँच विद्यार्थियों को व्यवस्थित कीजिए।
E>A>D>B>C
3.पाँचव्यक्ति ABCDE newspaper पढ़ते हैं, किंतु newspaper के पढ़ने का क्रम उम्र के वरीयता के आधार पर है। सबसे बड़ा व्यक्ति पहले आैर सबसे छोटा व्यक्ति बाद में पढ़ेगा। सबसे पहले पढने वाला व्यक्ति C को न्यूजपेपर दे देता है। जिस व्यक्ति ने सबसे अंत में पेपर पढ़ा था वह A से लिया था। E पेपर पढने वाला पहला या अंतिम नहीं था। B और A के बीच में दो पाइक थे तो बताइए उम्र में सबसे छोटा कौन है?
= D Ans.
- एकपंक्ति में कुछ विद्यार्थी है। इस प्रकार खड़े हैं कि विनय, राजेश से बड़ा है, किंतु संजय से छोटा है। विपिन, राजेश से बड़ा है। विनोद, संजय से बड़ा है, किंतु नवीन से छोटा है तो बताइये सबसे बड़ा कौन है?
नवीन > विनोद > संजय > विनय > राजेश
विपिन > राजेश
CND Ans.
TIME ARRANGEMENT
- इसप्रश्नाली के अंतर्गत व्यक्तियों अथवा गाड़ियों के आगमन तथा प्रस्थान पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। आगमन तथा प्रस्थान का समय अनिश्चित होता है, जिसे एक निश्चित क्रम में रखते हुए पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होता है।
1.रामने श्याम से कहा इलाहाबाद से लखनऊ के लिए बस हर 30 मिनट पर छूटती है। पिछली बस सिर्फ 10 मिनट पहले छूटी थी। अगली बस 2:30 बजे दोपहर में छूटेगी। तो बताइये राम ने श्याम को सूचना कितने समय दी।
सूचना प्राप्त होने का समय =
निश्चित समय – समय अंतराल + पूर्व में काम होने का समय
= 2:30 – 30 + 10 = 2:10
2.एककंपनी का प्रबंध निदेशक साक्षात्कार लेने के लिए ऑफिस में 12:30 बजे से 10 मिनट पूर्व प्रवेश किया। वह चेयरमैन से 20 मिनट पहले आया था।
यदि चेयरमैन 30 मिनट विलंब से आया हो तो साक्षात्कार किस समय से होना था?
M.D. = 12:20
- 12:40
12:40 – 30 = 12:10 Ans.
3.दीपक10 बजे रात को अपना मनपसंद टीवी प्रोग्राम देखना चाहता है। उसको पाँच विषय में होमवर्क मिले हैं। एक विषय में उसे 40 मिनट का समय लगता है, तो बताइये वह कितने बजे होमवर्क करना प्रारंभ करे कि ठीक 10 बजे वर्क कम्प्लिट कर ले।
5 × 40 = 200 min
= 3 h 29 min
9 : 60 – 3 : 20 = 6 : 40 से शुरू करे।