importent qussion Quizनोत्तरी

importent qussion Quiz

1. निम्न में से किन सेवारत अध्यापकों को उच्च शिक्षा संस्थान (IASE) प्रशिक्षण प्रदान करता है ?

(A) वरिष्ठ अध्यापक अथवा द्वितीय श्रेणी अध्यापक
(B) शाला व्याख्याता तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक
(C) शाला व्याख्याता
(D) द्वितीय श्रेणी अध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक

उत्तर: (B) शाला व्याख्याता तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक

2. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा प्रभाग कार्यरूप में नहीं है ?

(A) शैक्षिक प्रौद्योगिकी
(B) स्त्री शिक्षा
(C) सेवापूर्व अध्यापक शिक्षा
(D) योजना एवं प्रबन्धन

उत्तर: (B) स्त्री शिक्षा

3. डाइट द्वारा आरम्भ में कौनसे स्तर की शिक्षा के लिए कार्य आरम्भ किया गया ?

(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) उच्च माध्यमिक शिक्षा
(D) महाविद्यालय शिक्षा

उत्तर: (A) प्राथमिक शिक्षा

4. एस. आई. ई. आर. टी. उदयपुर द्वारा किये गये डाइट रैंकिंग 2017 के अनुसार, निम्नांकित में से कौनसा डाइट प्रथम स्थान पर है ?

(A) डाइट कोटा
(B) डाइट अलवर
(C) डाइट पाली
(D) डाइट नागौर

उत्तर: (D) डाइट नागौर

5. आई. ए. एस. इ, ए.एस.ई, सी. टी. ई. ए. ई एवं सभी जिलों की डायटस (DIET) को शैक्षिक मार्गदर्शक एवं सम्बलन प्रदान करने हेतु राज्य की नोडल एजेन्सी है-

(A) SIERT
(B) RAMSA
(C) SSA
(D) RSTB

उत्तर: (A) SIERT

6. राजस्थान में विद्यालय एवं अध्यापक शिक्षा के योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन (Academic Organization) है

(A) SIERT
(B) IASE
(C) DIET
(D) RIE

उत्तर: (A) SIERT

7. निम्नांकित में से किस समिति की अनुशंसा के आधार पर एस. आइ. ई. आर. टी. उदयपुर की स्थापना की गयी थी?

(A) वर्मा समिति
(B) यशपाल समिति
(C) मेहरोत्रा समिति
(D) पालीवाल समिति

उत्तर: (C) मेहरोत्रा समिति

8. राजस्थान के किन दो जिलों में आई. ए. एस. ई. स्थित हैं?

(A) अजमेर, जयपुर
(B) जयपुर, उदयपुर
(C) अजमेर, जोधपुर
(D) अजमेर, बीकानेर

उत्तर: (D) अजमेर, बीकानेर

9. किस वर्ष में राजस्थान के 14 जिलों में प्रथम चरण के अंतर्गत डाइट की स्थापना की गई थी ?

(A) जून 1995
(B) दिसम्बर 1998
(C) जून 1996
(D) दिसम्बर 1997

उत्तर: (A) जून 1995

10. प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को तैयार करने हेतु पाठ्यक्रम व पाठ्यपुस्तकें तैयार करने वाली 'नोडल' संस्थान कौनसी है?

(A) प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर
(B) राजस्थान पाठ्यपुस्तक मण्डल
(C) राजस्थान शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान
(D) राजस्थान आरम्भिक शिक्षा परिषद्

उत्तर: (C) राजस्थान शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान

11. कौन से दिन, माह एवं वर्ष को "एस आई ई आर टी" का "आर एस सी ई आर टी" के रूप में पुनर्गठन हुआ? (स्कृतव्या में शिक्षा-2020)

(A) 14 अगस्त, 2008
(B) 14 सितम्बर, 2010
(C) 14 अगस्त, 2018
(D) 14 अगस्त, 2016

उत्तर: (C) 14 अगस्त, 2018

12. निम्नांकित में से कौनसा विभाग SIERT, उदयपुर में नहीं है?

(A) अध्यापक शिक्षा विभाग
(B) विज्ञान एवं गणित विभाग
(C) पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग
(D) स्त्री अध्ययन विभाग

उत्तर: (D) स्त्री अध्ययन विभाग

13. एस. सी. ई. आर. टी. राजस्थान की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर

उत्तर: (A) उदयपुर

14. एस. आई. ई. आर. टी. का प्रशिक्षण और विस्तार विभाग कार्य करता है-

(i) सेवारत अध्यापक शिक्षा के लिए
(ii) पाठ्यचर्या विकास के लिए
(iii) सेवापूर्व अध्यापक शिक्षा के लिए
(iv) प्रसार शिक्षा के लिए
(v) अनुदेशनात्मक सामग्री व पाठ्य-पुस्तकों के लिए।

(A) (i), (ii) and (v)
(B) (ii), (iii) and (iv)
(C) (i), (iii) and (iv)
(D) (ii), (iv) and (v)

उत्तर: (A) (i), (ii) and (v)
Scroll to Top