शब्द निर्माण में अक्षरों का समूह आता है। हमें यह जानना होता है कि अक्षरों के समूह से कौन-सा विकल्प बनाया जा सकता है या नहीं बनाया जा सकता है। साथ ही, हमें शब्दकोश का भी ज्ञान होना चाहिए, जिससे अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकें। कुछ प्रश्न वर्णमाला पर भी आधारित पूछे जाते हैं।

शब्द निर्माण के प्रकार
  1. शब्दों के समूह में से प्रयोग करते हुए कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है।
  2. शब्दों के समूह का प्रयोग करते हुए कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है।
  3. अक्षर युग्म पर आधारित प्रश्न।
  4. अर्थपूर्ण शब्द बनाने पर आधारित प्रश्न।
  5. शब्दों के समूह में किसी शब्द को जोड़कर अर्थपूर्ण शब्द बनाना।
  6. शब्दों के समूह में किसी शब्द को हटाकर अर्थपूर्ण शब्द बनाना।
  7. अक्षरों को अंक का कोड दिया जाए फिर व्यवस्थित करके अर्थपूर्ण शब्द बनाना।
  8. दो अपूर्ण शब्दों को उभयनिष्ठ अक्षरों से जोड़कर अर्थपूर्ण शब्द बनाना।
  9. शब्दों के अक्षरों को व्यवस्थित करके सार्थक शब्द बनाने के लिए उसका अर्थ दिया गया हो तब।
  10. बैठक व्यवस्था के आधार पर शब्दों को क्रम में लगाकर अर्थपूर्ण शब्द बनाना।
  11. अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करने पर कितने अपरिवर्तित रहेंगे।
  1. शब्दों के समूह में से प्रयोग करते हुए कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है।

    उदाहरण 1: शब्द REASONING के अक्षरों से निम्न कौन सा शब्द बनाया जा सकता है?

    (A) REAL (B) SUN (C) RATION (D) SING

    हल: (D) REASONING से SING शब्द बनाया जा सकता है।

    उदाहरण 2: INDUSTRY से कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है?

    (A) DUST (B) RAY (C) STORY (D) STUDENT

    हल: (A) दिए गए मूल शब्द से ‘DUST’ शब्द बनाया जा सकता है।

    उदाहरण 3: OINTMENT से कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है?

    (A) INTER (B) NOT (C) EYE (D) TENURE

    हल: (B) दिए गए मूल शब्द से ‘NOT’ शब्द बनाया जा सकता है।
  2. शब्दों के समूह का प्रयोग करते हुए कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है।

    उदाहरण 4: नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द ‘ENTHUSIASTICALLY’ शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता, उस विकल्प का चयन कीजिए-

    (A) SATIATE (B) HELMINTH (C) SHALE (D) TANTALUS

    हल: (B) शब्द ‘ENTHUSIASTICALLY’ के अक्षरों से शब्द ‘HELMINTH’ नहीं बन सकता क्योंकि ‘M’ अक्षर ‘ENTHUSIASTICALLY’ में नहीं है।

    निर्देश (5-6): निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए-

    उदाहरण 5: PHARMACEUTICAL

    (A) PRACTICE (B) METRIC (C) RHEUMATIC (D) CRITICAL

    हल: (D) ‘CRITICAL’ में ‘I’ अक्षर का प्रयोग दो बार हुआ है, जबकि मूल शब्द ‘PHARMACEUTICAL’ में ‘I’ अक्षर का प्रयोग एक बार हुआ है। अतः ‘CRITICAL’ प्रदत्त शब्द से नहीं बनाया जा सकता है।

    उदाहरण 6: TRANSPORT

    (A) SPORT (B) STRAP (C) TRUST (D) START

    हल: (C) ‘TRUST’ में ‘U’ अक्षर का प्रयोग हुआ है, जबकि मूल शब्द ‘TRANSPORT’ में ‘U’ अक्षर नहीं है। अतः “TRUST” प्रदत्त शब्द से नहीं बनाया जा सकता है।
  3. अक्षर युग्म पर आधारित प्रश्न

    उदाहरण 7: COMPUTER शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

    (A) 3 (B) 4 (C) 2 (D) 5

    हल: (B) COMPUTER

    MR, RT, RU, TU

    उदाहरण 8: CONGRATULATION शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

    (A) 8 (B) 10 (C) 12 (D) 5

    हल: (C) CONGRATULATION

    विकल्प (C) 12 सही उत्तर दिया गया है।)






  1. अर्थपूर्ण शब्द बनाने पर आधारित प्रश्न

    उदाहरण 9: यदि शब्द ‘PROJECTION’ के तृतीय, पांचवें, सातवें एवं दसवें अक्षर से एक सार्थक शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा है? यदि कोई ऐसा शब्द नहीं बनाया जा सकता, तो ‘X’ उत्तर है तथा एक से अधिक ऐसे शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर के रूप में ‘M’ दें।

    (A) T (B) N (C) M (D) X

    हल: (C) शब्द ‘PROJECTION’ के तृतीय, पांचवें, सातवें एवं दसवें अक्षर क्रमशः O, E, T, N हैं। इनसे बनने वाले सार्थक शब्द हैं: NOTE, TONE आदि। अतएव अभीष्ट उत्तर विकल्प (C) हुआ।

    उदाहरण 10: मिश्रित अक्षर समूह ‘YMEUCRR’ को पुनः व्यवस्थित कर एक अर्थपूर्ण शब्द बताएं, अर्थपूर्ण शब्द का मध्य अक्षर ज्ञात कीजिए।

    (A) R (B) M (C) E (D) C

    हल: (D) YMEUCRR के अक्षरों से बनाया गया अर्थपूर्ण शब्द MERCURY है, जिसका मध्य का अक्षर C है।

    उदाहरण 11: ACRE में प्रत्येक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करने पर अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?

    (A) 2 (B) 1 (C) 3 (D) कोई नहीं

    हल: (A) ACRE से 2 अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे: RACE, CARE।
  2. शब्दों के समूह में किसी शब्द को जोड़कर अर्थपूर्ण शब्द बनाना

    उदाहरण 12: निम्नलिखित के साथ तीन अक्षरों का कौन-सा सेट जोड़ा जा सकता है कि सार्थक शब्द बन जाएं: BL, REM, TAMAR, BEH, GR, K

    (A) OCK (B) IND (C) AST (D) UEF

    हल: (B) विकल्प (B) से शब्द बनेंगे: BLIND, REMIND, TAMARIND, BEHIND, GRIND, KIND।
  3. शब्दों के समूह में किसी शब्द को हटाकर अर्थपूर्ण शब्द बनाना

    उदाहरण 13: पूरी तरह से नए शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा एक अक्षर हटाया जा सकता है: HOST, POST, COST, LOST, STOP

    (A) S (B) T (C) P (D) O

    हल: (A) अक्षर ‘S’ हटाने पर शब्द बनेंगे: HOT, POT, COT, LOT, TOP।
  4. अक्षरों को अंक का कोड दिया जाए फिर व्यवस्थित करके अर्थपूर्ण शब्द बनाना

    उदाहरण 14: कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है, जिनमें से प्रत्येक अक्षर को एक अंक निर्धारित किया गया है। इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंकों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शाएं।

    UMERNB

    1 2 3 4 5 6

    (A) 5, 1, 2, 6, 3, 4

    (B) 2, 3, 4, 5, 1, 6

    (C) 3, 4, 2, 5, 6, 1

    (D) 5, 6, 1, 3, 4, 2

    हल: (A) NUMBER के लिए सही क्रम है: 5 1 2 6 3 4।
  5. दो अपूर्ण शब्दों को उभयनिष्ठ अक्षरों से जोड़कर अर्थपूर्ण शब्द बनाना

    निर्देश (15-16): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न के अक्षरों के दो समूह कोष्ठक (Bracket) के दोनों तरफ दिए गए हैं। विकल्प में दिए गए अक्षरों के सेट को उस कोष्ठक (Bracket) के अंदर भरें कि कोष्ठक में पहले अक्षरों के समूह से मिलकर दूसरा अर्थपूर्ण शब्द बन सके।

    उदाहरण 15: CONTR ( ) ING

    (A) ART (B) ACT (C) AST (D) ORANGE

    हल: (B) CONTRACT और ACTING। CONTRACT का अर्थ है ‘ठेका’, और ACTING का अर्थ है ‘काम करने की मंजूरी अभिनय’।

    उदाहरण 16: MIRR ( ) ANGE

    (A) ORED (B) AGE (C) ICK (D) OR

    हल: (B) MIRROR और ORANGE। MIRROR का अर्थ है ‘दर्पण’।
  6. शब्दों के अक्षरों को व्यवस्थित करके सार्थक शब्द बनाने के लिए उसका अर्थ दिया गया हो तब

    उदाहरण 17: दिए हुए किसी भी शब्द के अक्षरों को एक शब्द पाने के लिए पुनर्व्यवस्थित करें जो वर्णित करता है कि एक द्रव को गर्म करने पर क्या होता है?

    (A) Immersing (B) Antibiotics (C) Oxygen (D) Nitrogen

    हल: (A) SIMMERING का अर्थ है “किसी चीज़ को लगभग उबलने के बिंदु पर रखकर पकाना”।

    उदाहरण 18: दिए हुए किसी शब्द के अक्षरों को वह शब्द पाने के लिए पुनर्व्यवस्थित करें जो गति का वर्णन करता है।

    (A) Harmony (B) Gandhi (C) Percussion (D) Nehru

    हल: (C) Percussion से बनने वाला शब्द Supersonic है, जो गति का वर्णन करता है।

  1. बैठक व्यवस्था के आधार पर शब्दों को क्रम में लगाकर अर्थपूर्ण शब्द बनाना

    उदाहरण: (E) LAPSE

    हल: LP LOOPS LOAPS LEAPS

    निर्देश (19-20): निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

    एक पाँच अक्षर वाले अंग्रेजी शब्द (शब्द अर्थपूर्ण या बिना अर्थ वाला हो सकता है) में L एवं P के बीच दो अक्षर हैं। S, L के तुरंत बाद में नहीं है। S एवं A के बीच केवल एक अक्षर है। S, A के दायीं ओर है। S, E के तुरंत बाद नहीं है।

    उदाहरण 19: निम्नलिखित में से कौन बने शब्द के संदर्भ में सत्य है?

    (A) शब्द के किसी एक छोर पर E है।

    (B) P, A के तुरंत बाद नहीं है।

    (C) A एवं E के बीच दो अक्षर हैं।

    (D) E के दाएँ दूसरा P है।

    (E) कोई सत्य नहीं है।

    हल: (D) E के दाएँ दूसरे स्थान पर P है।

    उदाहरण 20: दी गई शर्तों के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बन सकता है?

    (A) SPAEL

    (B) PEALS

    (C) LEAPS

    (D) SEPAL

    हल: (C) शब्द है: LEAPS।
  2. अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करने पर कितने अपरिवर्तित रहेंगे

    उदाहरण 21: शब्द PRODUCT के अक्षरों को वर्णक्रमानुसार पुनर्व्यवस्थित करने पर शब्द में कितने अक्षरों का (के) स्थान अपरिवर्तित रहेगा / रहेंगे?

    (A) कोई नहीं

    (B) एक

    (C) दो

    (D) तीन

    (E) तीन से अधिक

    हल: (B) PRODUCT को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित करने पर CDOPRTU बनता है। इसमें केवल एक अक्षर का स्थान अपरिवर्तित रहता है।
Scroll to Top