कालीबंगा सभ्यता प्रश्नोत्तरी
1. कालीबंगा उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में ..... नदी के किनारे स्थित है-
(A) घग्घर (सरस्वती)
(B) लूणी
(C) साबरमती
(D) बनास
2. कालीबंगा सभ्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जा सकता है ?
(A) बी. बी. लाल
(B) बी. के. थापर
(C) एम. डी. खरे
(D) अमलानन्द घोष
3. कौनसा पुरातत्वविद कालीबंगा के उत्खनन से कभी भी संबद्ध नहीं रहा ?
(A) अमलानंद घोष
(B) के. एन. पुरी
(C) बी. बी. लाल
(D) बी. के. थापर
4. प्रोफेसर अमलानंद घोष ने किस वर्ष राजस्थान में कालीबंगा स्थल की पुनः खोज (शोध) की थी ?
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1955
5. कालीबंगा स्थल, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से किस दिशा में स्थित है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
6. निम्न में से कौन कालीबंगा पुरातत्त्व स्थल की खुदाई में बी.बी. लाल के सहयोगी नहीं रहे?
(A) एम.डी. खरे
(B) के.एम. श्रीवास्तव
(C) एस.पी. जैन
(D) ए. त्रिपाठी
7. वर्ष 1961 से 1969 की अवधि के दौरान निम्न में से कौन पुरातत्ववेत्ता कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं है?
(1) आर.सी. अग्रवाल
(2) बी.बी. लाल
(3) बी.के. थापर
(4) एम.डी. खरे
8. निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाये गये हैं ?
(A) तिलवाड़ा
(B) बालोतरा
(C) आहोर
(D) कालीबंगा
9. कालीबंगा सभ्यता स्थल से कितने हड़प्पाकालीन स्तर प्राप्त हुए है?
(A) पाँच
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है ?
(A) काला पत्थर
(B) जुता हुआ खेत
(C) काली चूड़ियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
11. निम्नांकित में से किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिन्धु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा है ?
(A) जी. एच. ओझा
(B) श्यामल दास
(C) दशरथ शर्मा
(D) दयाराम साहनी
12. कालीबंगा से प्राप्त चबूतरे निर्मित है-
(A) लकड़ी से
(B) मिट्टी की ईंटों से
(C) पत्थर से
(D) लकड़ी और धातु से
13. दोहरी रक्षा-प्राचीर के साक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुए?
(A) बालाथल सभ्यता
(B) ओझियाना सभ्यता
(C) कालीबंगा सभ्यता
(D) गणेश्वर सभ्यता
14. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महत्त्व की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं-
(A) बैराठ
(B) कालीबंगा
(C) ईसवाल
(D) गणेश्वर
15. कालीबंगा के बारे में सही कथन है-
1. कालीबंगा के दुर्ग तथा निचले नगर, दोनों के चारों ओर दीवार है।
2. दोनों दीवारें कच्ची मिट्टी की ईंटों की दीवारें हैं।
(A) कथन 1 सत्य है।
(B) कथन 2 सत्य है।
(C) ना तो कथन 1 और ना ही 2 सत्य है।
(D) दोनों कथन सत्य है।
16. किस सभ्यता को दीन-हीन बस्ती कहा जाता है?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ
17. किस सभ्यता में लकड़ी से निर्मित नालियों का प्रयोग किया जाता था?
(A) आहड़
(B) गणेश्वर
(C) कालीबंगा
(D) रोपड़
18. निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन में 'अग्नि-वेदिकाएँ' मिली थी?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) चन्हूदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
19. कालीबंगा क्षेत्र से कितनी अग्निवेदिकाएँ प्राप्त हुई है?
(A) पाँच
(B) सात
(C) आठ
(D) नौ
20. कालीबंगा से निम्न में से किस फसल के अवशेष प्राप्त हुए हैं-
(A) जौ
(B) सोयाबीन
(C) रागी
(D) चावल
21. राजस्थान में किस सभ्यता स्थल पर सबसे प्रथम बार हल से जूते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) रंगमहल
22. कालीबंगा पुरास्थल में दुर्ग के किस दिशा में जुता हुआ खेत मिला है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
23. प्राचीनतम जुते हुए खेत के पुरातात्विक अवशेष किस सांस्कृतिक स्तर से प्राप्त हुए हैं-
(A) प्राक्हड़प्पा युगीन संस्कृति
(B) हड़प्पा युगीन संस्कृति
(C) ताम्रपाषाण युगीन संस्कृति
(D) नवपाषाण युगीन संस्कृति
24. निम्न में से कौनसा पुरावशेष कालीबंगा से सम्बन्धित नहीं है?
(A) दुर्गीकरण
(B) शैल चित्र
(C) अग्निवेदी
(D) मृदभांड
25. प्राक्-हड़प्पा संस्कृति..... में प्राप्त हुई है।
(A) आहड़
(B) कालीबंगा
(C) बालाथल
(D) गणेश्वर
26. निम्नलिखित में से किसके साक्ष्य कालीबंगा के पुरास्थल के उत्खनन से प्राप्त नहीं हुए हैं?
(1) गेहूँ
(2) बाजरा
(3) चावल
(4) हाथीदाँत की कंघी
27. सिन्धु घाटी से अलग एक हड़प्पा उत्खननकर्त्ताओं द्वारा निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है-
(A) कुरदा
(B) वैनारा
(C) कालीबंगा
(D) बिहारीपुरा
28. कालीबंगा से प्राप्त अवशेष नहीं है-
(A) छः छिद्र युक्त खोपड़ी
(B) बेलनाकार मुहर
(C) कब्रिस्तान
(D) हारपून
29. राजस्थान के किस स्थल से प्राप्त मृदभाण्डों को लाल धरातल पर काले रंगों की सुन्दर ज्यामितिक डिजाइनों से सजाया गया है?
(A) आहड़
(B) कोट-डीगी
(C) गिलूण्ड
(D) कालीबंगा
30. निम्न में से कालीबंगा सभ्यता स्थल से प्राप्त साक्ष्य नहीं है-
(A) भूकम्प के प्राचीनतम साक्ष्य
(B) खिलौना बेलगाड़ी
(C) कुष्ठ रोग के प्रमाण
(D) कांस्य दर्पण
31. निम्नलिखित में से कौन स्थान 'कालीबंगा सभ्यता' के विषय में सही नहीं है?
(A) कालीबंगा से ऊँट की हड्डियों के साक्ष्य मिले हैं।
(B) कालीबंगा से प्रथम अंकित किए गए भूकम्प के साक्ष्य मिले हैं।
(C) कालीबंगा की खोज एक इतालवी इंडोलॉजिस्ट लुइगी पियो टेक्सिटेरी ने की थी।
(D) प्राक् हड्प्पा अग्निवेदियों के साक्ष्य मिले हैं।
32. स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान का उत्खनित पहला पुरातात्त्विक स्थल कौनसा था?
(A) रंगमहल
(B) कालीबंगा
(C) गिलूंड
(D) तिलवाड़ा
34. कालीबंगा स्थल का उत्खनन किसके निर्देशन में हुआ?
(A) राजस्थान पुरातत्व सर्वेक्षण
(B) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली
(C) पूना विश्वविद्यालय
(D) मैलबोर्न विश्वविद्यालय
35. कालीबंगा के संदर्भ में निम्न में असत्य है-
(A) इस सभ्यता का संबंध पश्चिमी एशिया से था।
(B) यह भारत का सबसे बड़ा पुरातात्त्विक स्थल है।
(C) कालीबंगा का नगर नियोजन सिंधु घाटी नगर नियोजन के अनुरूप था।
(D) यहाँ से मातृदेवी की मूर्ति नहीं प्राप्त हुई है।
36. किस एक अभिकरण ने कालीबंगा के उत्खनन कार्य का उत्तरदायित्व संभाला?
(A) राजस्थान पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर
(B) भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली
(C) डेक्कन कॉलेज, पुणे
(D) मेलबोर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
37. कालीबंगा का उत्खनन कार्य कितने स्तरों में किया गया?
(A) एक
(B) तीन
(C) पाँच
(D) आठ
38. निम्नलिखित में से किस पुरातत्त्व स्थल पर घरों में अंडाकार कुएँ मिले हैं?
(A) आहड़
(B) ओझियाना
(C) गिलूंड
(D) कालीबंगा
39. किसे सिंधु सरस्वती सभ्यता का एक महत्त्वपूर्ण केन्द्र कहा जाता है?
(A) बागौर
(B) रंगमहल
(C) कालीबंगा
(D) गिलूंड
40. कौनसा एक कालीबंगा सभ्यता से संबंधित नहीं है?
(A) मिट्टी की ईंटों के घर
(B) लोहे के उपकरण
(C) दुर्गीकरण
(D) अग्निकुंड
राजस्थान का सम्पूर्ण इतिहास
मेवाड़ का इतिहास
Read Nowकच्छवाहा राजवंश
Read Nowगुर्जर प्रतिहार राजवंश
Read Nowराठौड़ राजवंश
Read Nowचौहान राजवंश
Read Now1857 की क्रांति
Read Nowराजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन
Read Nowराजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन
Read Nowराजस्थान एकीकरण
Read Nowराजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
Read Nowराजस्थान के इतिहास में चर्चित महिलाएँ
Read Nowराजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यतायें
Read Nowराजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ, 1857 की क्रांति
Read Nowराजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्त्रोत
Read Nowराजस्थान के प्रमुख राजवंश एंव उनकी उपलब्धियां
Read NowRajasthan GK Importent
Read Nowराजस्थान का सम्पूर्ण इतिहास
राजस्थान परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण विषय
टॉपिक पर क्लिक करें - लिंक खुलेगा
राजस्थान परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण विषय
🎯 Your Rajasthan Govt Exam Prep Hub – EduClutch
Top Exams – Notes, Tests & PYQs All in One Place.
© 2025 EduClutch. All Rights Reserved.